-->
क्रिकेटर विराट कोहली की कहानी :  दिल्ली का लडका कैसे बना विशव का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

क्रिकेटर विराट कोहली की कहानी : दिल्ली का लडका कैसे बना विशव का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

 
महान क्रिकेटर विराट कोहली की कहानी 



ये कहानी है एक ऐसे क्रिकेटर की जिनका जन्म  5 नवंबर सन् 1988 को नयू दिल्ली मे हुआ  उन्हें शुरू से ही क्रिकेट बहुत पसदं था वो अपनी कॉलोनी मे अपने दोस्तों के साथ  क्रिकेट खेलते थे विराट कोहली के  बड़े भाई  विकाश कोहली भी उनके साथ क्रिकेट खेलते थे विराट कोहली को चिककू के नाम से भी जाना जाता है  विराट कोहली की माताजी का नाम सरोज 
कोहली और पिताजी का नाम प्रेेेम कोहली हैं।


विराट कोहली  क्रिकेट मे बहुत बडा नाम हैं उन्हें ये मुकाम हासिल करने के लिए अपनी जिंदगी मे काफी सघंर्ष करना पडा  है  विराट कोहली २००६ मे अपनी घरेलू टीम  दिल्ली की तरफ से खेलें  उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत  इंडिया अंडर-19 टीम से की थी जिसमें वो कैप्टन थे  उनकी कैप्टनसी मे उन्होने इंडिया अडंर-19 टीम को 2011 को वलर्ड कप जिताया।


विराट ने एक इटंरवयू मे कहा था कि उनके पिताजी ने उन्हें क्रिकेट के लिए काफी सहयोग किया है  वो अपने घर से रोज अपने पिताजी के साथ चार घटें सफ़र करके अपनी academy तक क्रिकेट की प्रैकटिस के लिए जाते थे।


मुश्किल वक्त को कैसे सभांला जाता है इसका एक उदाहरण है विराट कोहली  18 दिसंबर २००६ को विराट कोहली दिल्ली मे कर्नाटक के खिलाफ रजीं ट्रोफी मैच खेल रहे थे वो 40 रन पर बैटिंग कर रहे थे तब उन्हें पता चला उनके पिताजी प्रेम कोहली की ब्रेन स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई  फिर भी वो पिच पर बैटिंग के लिए गए और उनहोनें 90 रन बनाए।


जरूरी सूचना : विराट कोहली इंटरनेशनल मैच मे इडियां टीम और (आई पी एल) इडियनं प्रिमियर लिग मे रोयल चैलंजर बैगंलौर की तरफ से खेलते है।


विराट कोहली राईट हैडं टोप ओडर बैटसमैन है वो विशव के सर्वश्रेष्ठ बैटसमैन मे से एक है  उन्हें 2012 मे ओडी आई टीम का वाईस कैप्टन बनाया गया और 2014 मे महेद्रं सिहं धोनी की टेस्ट रिटायरमैंट के बाद उन्हें कैप्टनसी दी गई 
कोहली ओडी आई मे सबसे ज्यादा सैचंरिस  बनाने वाले  दूसरे बैटसमैन है।


विराट कोहली ने 11 दिसंवबर 2017  मे बॉलीवुड ऐक्ट्रस अनुशका शर्मा से  इटली मे शादी की  विराट के  नाम 242 ईनिंग मे 12000 रन बनाने का वलर्ड रिकार्ड है उन्हें  2017 और 2018 मे आई सी सी  क्रिकेटर ओफ दी ईयर पुरस्कार मिला   2013 मे उन्हें राजीव रतन और 2017 मे क्रिकेट मे पदमश्री  अवार्ड से सम्मानित किया गया 
२०२० मे उनका नाम 26 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दुनिया के  Top Hundred Paid Athlete मे आया। 


0 Response to "क्रिकेटर विराट कोहली की कहानी : दिल्ली का लडका कैसे बना विशव का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज "

Post a Comment

If you have any doubts Let me know