शनिवार 10 अप्रैल को CSK बनाम दिल्ली कैप्पिटल का दूसरा आई पी एल मैच हुआ जो मुंबई बानखेडा स्टेडियम मे खेला गया, DC ने पहले टोस जीतकर बोलिंग का निर्णय लिया Csk की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज रीतू गायकवड और फाफ डू प्लेसी ने की दोनो ओपनर कुछ बढिया नहीं खेल सके, फाफ डू प्लेसी ने तीन गेंदो मे शून्य रन बनाए, रीतू गायकवड ने 8 गेंदो मे सिर्फ 5 रन बनाए मोईन अली को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया 24 गेंदो मे मोइन ने 36 रन बनाए जिसमे चार चौके और दो छक्के शामिल हैं।
मोईन अली के साथ चौथे नबंर पर सुरेश रैना बल्लेबाजी के लिए आए रैना बडे लबें समय बाद खेल रहे थे, फिर भी उनकी फोर्म कमाल रही, Csk उस टाईम मैदान मे सघंर्ष कर रहा था जब रैना बल्लेबाजी के लिए आए ,चेनई सात रनों पर अपने दो विकेट गवा चुका था रैना टाईम लेते हुए सैट हुए और उसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के जलवे दिखाए 36 गेंदों मे रैना ने 54 रनों की बहतरीन पारी खेली रैना बडे लबें टाईम बाद आए और उन्होंने आते ही अपनी 49 आई पी एल फीफटी पूरी की रैना का यह फोर्म देखकर टीम काफी खुश होगी।
एम एस धोनी से फैन को काफी उम्मीद थी लेकिन केवल दो गेंद खेलकर अनवेश खान दवारा वह आउट हो गए, आखरी पाँच ओवर मे Csk की तरफ से जडेजा और सैमकरन ने महत्वपूर्ण 60 रन बनाए जो टीम को एक बडे स्कोर पर ले गया , जडेजा ने 17 गेंदो मे 26 रनों की पारी खेली सैम करण ने 15 गेंदो पर 34 रन बनाए 20 ओवर के बाद CSK ने 188 रन पूरे किए।
• CSK टीम के मैच स्कोरबोर्ड की सूची :
188 (7 wkts, 20 Ovrs)
Moeen | 36(24) | 4 | 2 | 150 |
c Dhawan b Ashwin |
Raina | 54(36) | 3 | 4 | 150 |
run out (Chris Woakes/Pant) |
Rayudu | 23(16) | 1 | 2 | 143.75 |
c Dhawan b Tom Curran |
• दिल्ली कैप्पिटल के मैच का परिणाम
• रिशव पतं के हाथ दिल्ली टीम की कप्तानी
दिल्ली कैप्पिटल की तरफ से शिखर धवन,पृथ्वी शो ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए आए पावर प्ले शिखर और शो ने 65 रन बनाए दोनों ने चेनई के गेंदबाज को शुरुआत में बहुत छक्के चौके मारे धवन,शौ दोनो ने अपना पहला आई पी एल 2021 अर्धशतक भी पूरा किया दोनो पृथवी और धवन दोनो बढिया फोर्म मे दिखे शो ने 36 गेंदों मे 72 रन बनाकर आउट हो गए धवन टीम के लिए 16 ओवर तक खेलतें रहे और 56 गेंदो मे उन्होंने 85 रन की जबरदस्त पारी खेली शाद्रूल ठाकुर ने शिखर को LBW से आउट किया।
चेनई की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही हर गेंदबाज़ को दिल्ली के बल्लेबाजों ने बहुत मारा खासकर शिखर और परीथवी ने शुरूआती 10 ओवर मे बहुत रन इकट्ठे किए रिशव पतं के साथ स्टोनिक्स आखरी ओवर तक खेलते रहे पतं ने चौका मारकर मैच को खत्म किया और दिल्ली कैपिटलस 7 विकेट से मैच जीत गया।
0 Response to "CSK VS DC MATCH HIGHLIGHTS : CSK बनाम DC मे कौन जीता, मैच की पूरी जानकारी "
Post a Comment
If you have any doubts Let me know