-->
कौन से पांच कारण ,जो PUBG New State को BGMI से बहतर बनाता है ?

कौन से पांच कारण ,जो PUBG New State को BGMI से बहतर बनाता है ?



PUBG New State और BGMI इनमे से कौन सा बहतर गेम, ये विषय काफी चर्चा मे है दोनो ही गेम क्राफटन नाम की Southern कम्पनी दवारा बनाई गई है जिससे उनकी मार्कटिंग इनगेंजमैंट ओर आगे बढें।


बात करें तो BGMI एक ऐसा गेम है जो सिर्फ भारत मे ही खेला जा सकता है , इस गेम ने बहुत ही कम समय मे लोकप्रिय गेमस मे अपनी जगह पक्की कर ली है। 


PUBG New State अब तक रिलिज नहीं हुई है लेकिन इसके लिए लोगों मे उत्साह की लहर काफी तेज है इसके लिए 100 मिलियन तक प्रीरेजिस्ट्रेशन की जा चुकी है। तो इसके Alpha टेस्ट की माने तो PUBG new state BGMI से बहतर है।


Pubg New State BGMI से बहतर क्यों ?


1) ऐवेलेवलटी (Availability)


एक साधारण अतंर दोनो गेम मे , BGMI केवल भारतीय गेमिंग कमीनटी के लिए ही बना है जिसने भी भारत के बाहर इसे यूज या खेलने की कोशिश की है उनके गेमिंग अकांउट पर 10 से 50 साल तक का परमांनेट बैन मिला है। 


और दूसरी गेम PUBG New State गलोबली रिलिज होने के बाद कुछ देशों को छोड़कर हर किसी के लिए ऐवलेवल होगा, हालांकि गेम अभी परि-रेजिस्टर के लिए ही है जल्द ही ये डाउनलोड के लिए देखने मिल सकता है। 


2) ग्राफिक्स ( Graphics)


PUBG New State दावा करता है कि इस गेम मे खिलाडियों को Ultra Realistic ग्राफिक्स देखने मिलेंगे जिससे गेम को खेलना का मजा बहुत आएगा ।


BGMI खिलाडिंयो को एक अच्छा गेमिंग तजरूबा देता है लेकिन फिर भी ग्राफिक्स मे यह PUBG New State से पिछे है।


3) सेटिंग (Setting)


पबजी न्यू स्टेट अन्य बैटल रॉयल टाइटल से काफी अलग है। PUBG मोबाइल फ्रैंचाइज़ी का जोड़ 2051 में होता है, जहाँ जीवित रहना मुश्किल होता है ये गेम खिलाड़ियों को भविष्य काअनुभव करवाता है। 


BGMI का कोई भी ऐसा मोड नहीं है जो खिलाड़ियों को भविष्य का अनुभव करवाता है, और कभी भी भविष्य मे ले जा पाएगा। 


4) दोनो गेम के मैप मे अतंर


जिनहोंने PUBG Mobile गेम खेला है उनका पसंदीदा मैप ऐरंगल, मिरामार,विकैंडी,सैनहोक इसमें और BGMI मे कुछ अधिक अतंर नहीं है , BGMI इसका ही इडिंयन वर्जन है।


New State नयी गेम है इसलिए इसका BGMI के मैप के साथ कोई सबंध नही है ,इसमे डेवलेपर्स ने Trio नाम का बिलकुल नया मैप मे जोडा है ये मैप खिलाड़ियों को उत्साहित और नयी नयी चीजें खोजने के लिए प्रेरित करता है। 


5) फयूचर- रेसटिक गेमप्ले 


PUBG New State अपने खिलाडिंयो को गेम मे एक फयूचर रेसटिक गेमप्ले देता है जिसमे व्हकिलस,हथियार 2051 भविष्य को देखकर बदले गए है जो इस गेम के गेमप्ले को अच्छा बनाएगा।


BGMI ने अब तक फयूचर-रेसटिक गेमप्ले के बारें मे कभी नही सोचा ये कुछ मोड शामिल करते है लेकिन उनका भविष्य से कोई सबंध नही, व्हकिल हथियार वैसे ही है।

0 Response to "कौन से पांच कारण ,जो PUBG New State को BGMI से बहतर बनाता है ?"

Post a Comment

If you have any doubts Let me know