CSK vs RCB : Captain cool धोनी के "मास्टर प्लैन" मे कैसे फसें विराट कोहली, Mastermind Dhoni
मगंलवर 12 अप्रैल DY Patil Stadium मुंबई में Csk vs Rcb के बीच मुकाबला खेला गया, टोस जीतकर रोयल चैंलेजर बैंगलोर ने पहले फिलडिंग को चुना और चेन्नई सूपर किंग की तरफ से बैटिंग मे शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की बहुमूल्य 165 रनों की साझेदारी की वजह से चेन्नई 20 ओवर के बाद 216 के बडे स्कोर पर पहुंच पाई थी । दूसरी इनिंग मे बेंगलोर ने बडी जल्दी कप्तान फाफ डू - प्लेसी और अनुज रावत के रुप में अपने दो विकट गवा दिए थे।
Ms Dhoni का विराट कोहली के सामने masterplan
अब आपको बताते हैं, एम एस धोनी के मास्टर प्लैन मे विराट कोहली कैसे फसें तो पावर प्ले में कप्तान फाफ डू प्लेसी के आऊट होने के बाद विराट कोहली मैदान मे बैंटिग के लिए आए मैच की अपनी पहली बॉल खेलकर विराट ने एक रन लेकर स्ट्राईक अनुज रावत को दी उसके बाद अगले ओवर मे मुकेश चौधरी का ओवर है और उनकी फास्ट बॉलिंग पर कोहली ने अपना मनपंसद शोट खेला और शिवम दुबे के हाथों कैच आऊट हो गए,
इसके पीछे एम एस धोनी का कमाल का प्लैन देखिए "धोनी को पता था विराट ऐसा शोट अकसर खेलते है ' इसलिए उनहोंने बॉलर के बॉल डालते समय ही एक खिलाडी को ईशारे से (Deep Square Leg) की दिशा मे खडा कर दिया था। और धोनी का मास्टरमाईंड देखिए विराट कोहली ने शोट उसी दिशा मे खेला, कैप्टन कूल ने विकट के पीछे से विराट कोहली जैसे बहतरीन बैटसमैन को जल्दी आऊट करवाकर रोयल चैंलेजर बैंगलोर की बैंटिग लाईन की कमर तोड दी थी । और ऐसा पहली बार नही था इसी तरह धोनी बहुत बार बहुत से मैचों मे ऐसा कमाल कर चुके है ।
रोयल चैंलेजर बैंगलोर CSK के दिए टारगेट को चेज करते हुए 20 ओवर में 193 रन ही बना पाई , दिनेश कार्तिक ने मैच को अपनी तरफ खिंचनी की बहुत कोशिश करी लेकिन वह असफल रहें, इस मैच को जीतने के बाद चेन्नई सुपर कींग ने इस सीजन IPL 2022 मे रोयल चैंलेजर बैंगलोर को हराकर अपनी पहली जीत हासिल की थी। अब RCB पांच मे से 3 मुकाबले जीतने के बाद 6 अंको के साथ पोईटस टेवल मे नंबर 3 पर है और CSK एक मैच जीतने के बाद 2 महत्तवपूर्ण अकों को अर्जित करके पोईंटस टेवल मे मुंबई इडिंयन को पछाडकर नंबर 9 पर आ गई हैं। चेन्नई सुपर किंग अपना खाता खोल चुकी है ।
0 Response to "CSK vs RCB : Captain cool धोनी के "मास्टर प्लैन" मे कैसे फसें विराट कोहली, Mastermind Dhoni "
Post a Comment
If you have any doubts Let me know