-->
DC vs RR : कप्तान रिशव पंत के साथ इन प्लेयर्स को कल गलती करने पर मिली बडी सजा

DC vs RR : कप्तान रिशव पंत के साथ इन प्लेयर्स को कल गलती करने पर मिली बडी सजा

Image By : @Rvcjinsta

DC vs RR के मैच मे नो बॉल डरामा पर काफी बबाल हुआ और अब तक हो रहा है लोग सोशल मीडिया पर अम्यार को गलत निर्णय लेने पर काफी ट्रोल भी कर रहे है, दरासल शुक्रवार को शाम राजस्थान रॉयल्स बनाम दिल्ली कैपिटल के मैच दौरान कुछ ऐसा हुआ जो शर्मनाक था, आखरी ओवर मे जब दिल्ली कैपिटल को 6 बॉल मे 36 रन चाहिए थे तो रोवमैन पोल ने तीन बॉलों पर तीन छक्के मारकर मैच का रूख मोड दिया तीसरी बॉल पर जो छक्का लगा अम्पायर का मानना था वह फूल टोस थी लेकिन दिल्ली कैपिटल डग आउट नो बॉल की मांग करने लगी rr vs dc last over में कप्तान रिशव पंत ने रोवमैन पोल और कुलदीप यादव को मैदान से वापिस आने का ईशारा भी किया RR vs DC Highlights in Hindi

शार्दूल ठाकुर और प्रवीण अमरे ने मैदान मे जाकर अम्पायर से इस मुद्दे पर बात भी की लेकिन कुछ नहीं हुआ मैच खत्म होने के बाद आईपीएल (इडिंयन प्रीमियर लीग) ने अपने टवीट मे लिखा रिशव पंत ,प्रवीण अमरे और शार्दूल ठाकुर को "आचार संहिता का उल्लंघन ' करने के लिए फाईन लगाया गया है " फाइन में रिशव पंत को अपने मैच की 100 प्रतिशत फीस जमा करवानी होगी और उनके साथ शार्दूल ठाकुर को अम्पायर के साथ गलत बरताव करने के लिए अपने मैच की 50 प्रतिशत फीस देनी होगी, आपको बता दें रिशव पंत को धीरे ओवर करने की वजह से 12 लाख का फाइन इस सीजन पहले भी लग चुका है।


DC ने कहा नो बॉल क्यों नही दिया 

दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स मैच मे इस डरामे से स्टेडियम मे फैंस ने चीटर चीटर का नारा जोर जोर से लगाया Dc vs rr controversy जिसका विडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, ट्वीटर पर #Cheater कल से ट्रैंड कर रहा जहाँ दिल्ली कैपिटल के फैंस अम्पायर के गलत निर्णय पर अपना गुस्सा दिखा रहें है। इन सब कारनामों के बाद नितिन मिनोन जो उस मैच के ओन फिल्ड अम्पायर थे अपने ब्यान मे कहा ओवर की वो तीसरी बॉल मुझे फूल टोस लगी इसलिए मैने उसे नो बॉल नही माना लेकिन  दिल्ली कैपिटल टीम उसे जबरदस्ती नो बॉल देने के लिए कह रही थी उन्हें इस बात को समझना चाहिए था,  नियमों के अनुसार अम्पायर के फैसला देने के बाद उसे बदला नही जा सकता था। 

0 Response to "DC vs RR : कप्तान रिशव पंत के साथ इन प्लेयर्स को कल गलती करने पर मिली बडी सजा "

Post a Comment

If you have any doubts Let me know