-->
MI vs RR Dream 11 Best Team Predictions, Fantasy Tips Playing XI , Tata IPl 2022 9 Match,DY Patil Stadium Mumbai

MI vs RR Dream 11 Best Team Predictions, Fantasy Tips Playing XI , Tata IPl 2022 9 Match,DY Patil Stadium Mumbai



MI vs RR Dream 11 Team Prediction : शनिवार 2 अप्रैल MI vs RR के बीच मुकाबला होगा एक टीम जिसने Tata IPL इतिहास में सबसे अधिक ट्रोफी जिती है और सामने पहली बार IPL विजेता टीम, दोनों ही टीमों ने अपने बहुत से खिलाडिंयो को इस साल छोडा है और कई नए खिलाडियों को टीम मे रखा है जिनहोंने U-19 मे इडिंया के लिए बहतर किया है ।


Tata IPL में सबसे महंगें खिलाडी भी MI टीम में है जिनका नाम ईशान किशन है , ईशान इस साल बहतर फोर्म में दिखें अपने पहले मैच मे ही उसने 80 से अधिक रन बनाए ,कप्तान रोहित का अब तक वो हिटमैन फोर्म दिखा नहीं। सूर्यकुमार यादव एक बढिया बैटसमैन है उनका फोर्म मे रहना मुंबई के लिए जरूरी है करूनाल और हाद्रिक पडंया के चले जाने से मुंबंई का मिडल ओडर कुछ खास नही बचा । जसप्रीत बुमराह की बोलिंग खेलने में सजूं दिक्कत मे रहतें है बडे हिट मारने पर वो आउट भी हो सकतें है। 


RR टीम में ओपनिंग खिलाडी सजूं सैमसन, पाडिकल ने पहले मैच से बता दिया था कि दोनो प्लेयर्स किस तरह की फोर्म मे है सैमसन 15-20 गेंदे खेल जाए तो मुंबई के गेंदबाजों को काफी परेशानी होगी पाडिकल बडे हिट से अधिक टाईमिंग शोट पर फोक्स करतें है , स्पिन के सामने पाडिकल को खेलने मे परेशानी आती है तो वह स्पिन पर काफी बार आउट भी हुए है।


युवेद्रं चाहल रोहित शर्मा के साथ इडिंयन टीम में खेलते है दोनों एक दूसरे की कमजोर कडी जानतें है रोहित को पता है चाहल की बोलिंग पर कब रूकना है और कब- बडे हिट लगाना, चाहल ने पिछले मैच मे 3 विकेट निकाले थे उनकी बोलिंग समझना काफी मुशिकल रहेगा, ट्रैंट बोलट जोपहले मुंबई के लिए खेलते थे, बोलट के पास गति है जिससे वह मुंबई इडिंयस के खिलाड़ियों को अपनी स्विगं और जोक्रर से दिक्कत दे सकतें है।


MI vs RR दोनों टीमों के Head to Head की बात की जाए तो दोनो टीमों ने आमने सामने 27 मैच खेलें है जिसमें RR ने 12 मैच और MI ने 14 मैच जीतें , MI का RR के खिलाफ सबसे कम स्कोर 90 स्कोर और RR का 92 स्कोर रह चुका है। 


MI मे खेलने वाले सभांवित XI खिलाडी 

ईशान कीशन (wk), रंहित शर्मा (c), सूर्यकुमार यादव, टी डेविड, ए सिंहं, के पोलाड, डी सैमस, जसप्रीत बुमराह,वी थम्पी, एम अशविन, टी मिलस

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा


MI vs RR Dream 11 Head to Head Team

राजस्थान रॉयल्स टीम: जोस बटलर, सजूं सैमसन, ईशान कीशन , रोहित शर्मा, ए सिंह , एस हैटमयर , देवदत्त पाडिकल (c), के पोलाड ,जसप्रीत बुमराह, युवेद्रं चाहल (vc), प्रसिद्ध कृष्णया


IPL 2022 MI और RR टीम स्कोडस

राजस्थान रॉयल्स टीम: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कूल्टर-नाइल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन डेर डूसन, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, डेरिल मिशेल, ओबेद मैककॉय, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुनाय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल


मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (सी), ईशान किशन (डब्ल्यू), अनमोलप्रीत सिंह, तिलक वर्मा, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव, फैबियन एलन, संजय यादव, रिले मेरेडिथ, रमनदीप सिंह, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, राहुल बुद्धि, अरशद खान, देवाल्ड ब्रेविस

0 Response to "MI vs RR Dream 11 Best Team Predictions, Fantasy Tips Playing XI , Tata IPl 2022 9 Match,DY Patil Stadium Mumbai"

Post a Comment

If you have any doubts Let me know