MS Dhoni The Finisher : धोनी ने मुंबई इडिंयस से छीन लिया जीता हुआ मैच (इसके बारे मे ओर पढिए)
गुरुवार 21 अप्रैल को IPL 2022 मे सबसे नीचे चल रही दो चैपियन टीम CSk vs MI के बीच मैच खेला गया , ये मैच दोनो टीम के लिए करो या मरो के सामान था चेन्नई सुपर किंग तो इस सीजन अपना एक मैच जीत गई है और मुंबई इडिंयस का तो अब तक खाता भी नही खुला , CSk और MI का बैंटिग बॉलिंग मे टक्कर का मुकाबला हुआ मुंबई इडिंयस ने पहले बैंटिग करते हुए 20 ओवर में 156 रन बनाए अब चेन्नई को जीतने के लिए 157 रन की जरूरत थी Csk ने शुरूआत मे अपने ओपनिंग बैटसमैन के विकट खो दिए ।
Mumbai Indians के हाथ से कहाँ फिसला मैच
ये मैच 16 से 17 ओवर तक पूरी तरह मुंबई इडिंयस जीत रही थी उसके बाद एम एस धोनी और निटोरियस की पिच पर एंटरी हुई 17 ओवर तक मुंबंई के बॉलरों ने चेन्नई को रन बनाने से रोक रखा था जब धोनी आए तो सुपर किंगस धको तीन ओवरों मे 41 रन चाहिए थें कप्तान रोहित शर्मा ने 18 ओवर जयदेव उनाडकट को दिया पहली बॉल पर ही उनाडकट को चौका लगा धोनी ने इस ओवर को बडा ओवर बनाया और 13 रन निकालें 19वां ओवर बुमराह का था बुमराह ने अपने ओवर ज्यादा रन तो नहीं दिए लेकिन धोनी और निटोरियस ने सिंगल डबल से टारगेट काफी कम कर दिया था जो मैच mi आसानी से जीत सकती थी वो उनके हाथो से छूटता दिख रहा था , मैच का डिसाइडिंग आखरी ओवर जयदेव उनाडकट को ही डालना था , उनाडकट ने पहली बॉल पर नोटिरयस को LBW करके आउट कर दिया ।
MS Dhoni का फिनिशइंग टच Csk की जीत
नोटोरियस के बाद डवेन ब्रावो क्रिज पर आए सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राईक पर रखा क्योंकि वो जानते थे इस मैच को दुनिया का बेसट फिनिशर ही फिनिश कर सकता है , एम एस धोनी का नाम एक बार फिरसे चमका उनाडकट ने तीसरी बॉल पर धोनी के सामने योर्कर मिस किया और धोनी ने सामने छक्का मारा, तीन बॉल पर 10 रन अगली बॉल पर एम ने दो डबल लिए पांचवी बॉल पर धोनी ने बाउंसर को पडा और चौका जड दिया इस समय रोहित शर्मा काफी निराश थे,
अब एक बॉल 4 रन धोनी सामने, उनाडकट बनाम धोनी पहले हुआ है उस ओवर मे उनाडकट को 29 रन पडे थे, आखरी बॉल पर उनाडकट ने पैरों पर बॉल डाली और धोनी ने अपने स्टाईल मे चौका मारकर मैच फिनिश कर दिया ऐसा एम एस धोनी बहुत बार कर चुके है और इस कारण बहुत से फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।
0 Response to "MS Dhoni The Finisher : धोनी ने मुंबई इडिंयस से छीन लिया जीता हुआ मैच (इसके बारे मे ओर पढिए)"
Post a Comment
If you have any doubts Let me know