-->
IPL 2022, RR vs KKR : ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर कौन करेगा राज किसका होगा बोलबाला,Brabourne stadium pitch Report hindi today

IPL 2022, RR vs KKR : ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर कौन करेगा राज किसका होगा बोलबाला,Brabourne stadium pitch Report hindi today



Tata IPL 2022 में आज का मुकाबला RR और KKR के बीच खेला जाएगा ये मैच ब्रेबोर्न स्टेडियम से लाईव होगा राजस्थान रॉयल्स अपना पिछला मैच गुजरात टाइंटस से 37 रनों से हारा थी जोस बटलर एक मात्र खिलाड़ी थे जिन्होंने पचास से अधिक रन बनाए थे बाकी खिलाडी जल्दी अउट हुए, कोलकाता नाइट राईडर्स भी अपना पिछला मैच हैदराबाद के सामने हारी थी, ये मैच ब्रावरेन स्टेडियम मे ही खेला गया था  kkr के लिए नितिश राणा ने खराब फोर्म को हटाकर 36 गेंदो मे 54 रनों की शानदार पारी खेली थी आखिर मे टीम को आंद्रे रसल ने सभांला और 25 गेंदो मे 49 रन जड दिए थे ।

 

राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन अब तक पांच मैच खेले है जिसमे टीम तीन मैच जीती है और दो हारी है ,कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान के मुकाबला एक मैच अतिरिक्त खेली है, जिसमे टीम को अब तक तीन मुकाबलों मे जीत और तीन ही हार मिली है जिसके बाद दोनो टीमें पोइटंस टेवल मे पाँचवें और छठे स्थान पर बैठी है राजस्थान रॉयल्स का ब्रावरेन कि पिच पर यह पहला मुकाबला होगा, कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस पिच पर एक मुकाबला खेल चुकी है ।


RR vs KKR Match Pitch Weather Report

ब्रेबोर्न स्टेडियम मे राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राईडर्स मैच मे शाम के समय 69% नमी के साथ 8 से 11 बजे के बीच तापमान 29°C से 32°C के बीच होगा और 13km प्रति घटें की रफ्तार से हवा चलेगी 8 p.m से 11 p.m के बीच इस पिच पर ओस मिल सकती है ।


RR vs KKR Match Pitch Report today

ब्रेबोर्न स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग जैसा है। सतह के पास वह सारी मदद है जो एक बल्लेबाज को रन बनाने के लिए चाहिए होती है। छोटी बाउंड्री और ओस डालने से बल्लेबाज के लिए एक विशाल स्कोर बनाना आसान हो जाता है, गेंदबाज इस स्टेडियम में अपनी आउटिंग का आनंद नहीं लेंगे, लेकिन स्पिनर के लिए इस जगह मदद होगी ऐसे मे फैंस राजस्थान रॉयल्स से एक और बडे स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं।


Brabourne Pitch Average Score ( इस पिच पर कम स्कोर)

ब्रेबोर्न की पिच पर सबसे कम स्कोर 154 रन बना है ये स्कोर DC vs KKR के बीच मे ही बना था जिसके बाद 2nd innings मे केवल 147 रन ही बने थे और ये स्कोर चेज नही हुआ था ।

0 Response to "IPL 2022, RR vs KKR : ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच पर कौन करेगा राज किसका होगा बोलबाला,Brabourne stadium pitch Report hindi today"

Post a Comment

If you have any doubts Let me know