-->
IPL 2022,SRH vs PBKS : DY Patil Stadium Pitch report today hindi mein

IPL 2022,SRH vs PBKS : DY Patil Stadium Pitch report today hindi mein


Tata IPL 2022 में अगला मुकाबला Pbks vs Srh के बीच DY Patil Stadium में खेला जाएगा, सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ DY पाटिल पिच पर चेज करते हुए 8 विकटों से मैच जीता था पजांब किंग ने अब तक पांच मैच खेले है जिसमे उन्हें तीन जीत और दो हार मिली है इन आकंडो से पोइंटस टेवल मे पजांब नंबर 5 पर है, सनराईजर्स हैदराबाद ने भी इस सीजन पांच मैच खेले है जिसमे से उन्हें तीन जीत और दो हार मिली है इन आकंडो के बाद सनराईजर्स हैदराबाद पोइंटस टेवल मे नबंर पर है ,दोनो टीमों के अंक अब तक आईपीएल 2022 मे बराबर है ।


DY Patil Stadium Pitch Report today

DY पाटिल की पिच पर कम स्कोर भी चेज हुआ है, इस पिच पर बॉलरों के लिए बाउंस मौजूद है जो बैटसमैन को भी मदद करेगी  जब बॉल अच्छे से बांउस होकर बैट पर आएगी  17 अप्रैल शाम को नवी मुबंई मे 73% नमी के साथ 8 p.m से 11:30 बजे के बीच 29-31°C तक तापमान होगा , ठडें मौसम के साथ यहाँ 6km/h की रफ्तार से हवा चलेगी, 8 से 11 बजे के बीच इस मैदान पर ओस देखने को मिल सकती है ।


PBKS vs SRH के बीच आमना सामना 

सनराईजर्स हैदराबाद और पजांब किंगस के बीच आईपीएल मे अब-तक 18 मुकाबले खेले गए है जिसमें सनराईजर्स हैदराबाद ने 12 मैच और पजांब किंगस ने 6 मैच जीते है , हैदराबाद टीम पजांब पर अब तक 12 बार भारी पडी है सनराईजर्स हैदराबाद का पजांब किंगस के सामने सबसे कम स्कोर 119 है और पजांब का हैदराबाद के खिलाफ 114 है, दोनो मे टीमों का एक दूसरे के खिलाफ सबसे अधिक स्कोर 210 के ऊपर तक रहा है


DY Patil Stadium Average Score (कम स्कोर dy पाटिल मे चेज)

Dy पाटिल स्टेडियम मे  170-180 तक का एवरेज स्कोर आसानी से नहीं बन सकता, बॉलर या बैटसमैन दोनो मे से किसी का भी दिन हो सकता है बैटसमैन बडा स्कोर बना दे या  बॉलर ज्यादा विकट ले इसके बारे में कुछ कह नहीं सकता ।


SRH vs PBKS विनिंग प्रेडिक्शन क्या होगी? 

टोस प्रेडिक्शन : पजांब किंगस टोस जीतकर बैटिंग चुनेगी
प्रेडिक्शन : सनराईजर्स हैदराबाद यह मैच जीतेगी । 


यह भी पढें :-

0 Response to "IPL 2022,SRH vs PBKS : DY Patil Stadium Pitch report today hindi mein"

Post a Comment

If you have any doubts Let me know