RR vs LSG : राजस्थान रोयलस मे अपना पहला मैच खेलकर यह खिलाडी बना "सुपरस्टार"
IPL 2022 मे अपना पहला मैच खेलतें हुए रेवा मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन ने Rajasthan royals के फैंस का दिल जीत लिया...
10 अप्रैल 2022 को आई.पी.एल में राजस्थान रोयलस बनाम लखनऊ सुपर जाएंटस मुकाबले में दोनों टीमों की तरफ से कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला ,टोस जीतकर LSG ने बोलिंग को चुना और राजस्थान रोयलस टीम को बैंटिग के लिए आमंत्रण दिया। पहली इनिंग में लखनऊ सुपर जाएंटस ने 20 ओवर में 164 रन बनाए जिसमें शिमरन हेटमयर के 59 रनों की दमदार पारी महत्वपूर्ण थी।
जब लखनऊ सुपर जाएंटस स्कोर चेज के लिए आई तो उनकी 3-4 ओवर में 4 विकट चली गई थी, युंवेंद्र चाहल अपनी चतुर बोंलिग से इस मैच में 4 विकट लेकर पर्पल कैप होलडर बनें इस समय पर्पल और ओरेंज कैप दोनों राजस्थान रोयल के पास है, आखरी 4 ओवरों में मुकाबला बडा मुशकिल हो गया ,जहां से कोई भी टीम मैच जीत सकती थी लखनऊ की तरफ से मार्कस स्टोनिस इस चेजिंग को आसान बना रहें थे। प्रसिद्ध कृष्णा का 19 वां ओवर LSG को मैच मे वापसी करवा गया था ।
इनिंग का आखरी 20वां ओवर कप्तान सजूं सैमसन ने अपना पहला मैच खेल रहें युवा बॉलर कुलदीप सेन को दिया आपको बता दें कुलदीप सेन ने इस मैच से अपनी पहली विकट हासिल की है ओवर की पहली बॉल पर अवेश खान ने एक रन लेकर स्ट्राईक स्टोनिस को दी "दूसरी बॉल" पर सेन ने कोई रन नही दिया तीसरी बॉल पर स्टोनिस अलग शोट खेलने गए और मिस कर बैठे ।
अब लखनऊ सुपर जाएंटस को मैच मे बने रहने के लिए एक बडा हिट चाहिए था लेकिन सेन ने यह मिस बॉल डालकर राजस्थान रोयलस को मैच जीतवा दिया, कमाल का ओवर डालकर कुलदीप सेन राजस्थान रोयलस टीम के हीरो बन गए इस मैच के बाद राजस्थान रोयलस पोईंटस टेवल मे छह अकों के साथ सबसे ऊपर है।
यह भी पढें :-
SRH vs GT dream 11 Prediction in hindi
IPL 2022 MI vs Rcb मैच में Virat kohli umpire पर क्यों हुए गुस्सा
0 Response to "RR vs LSG : राजस्थान रोयलस मे अपना पहला मैच खेलकर यह खिलाडी बना "सुपरस्टार""
Post a Comment
If you have any doubts Let me know