-->
क्या  Pubg KR Version भारत मे खेलना गैरकानूनी है  या नहीं  इसके बारे मे पूरा जानिए

क्या Pubg KR Version भारत मे खेलना गैरकानूनी है या नहीं इसके बारे मे पूरा जानिए

PUBG के आर वर्जन गैरकानूनी भारत मे पब्जी बैन होने के बावजूद भी काफी लोग इसके दूसरे वर्जन खेल रहे है यूटूयव पर लाईव स्ट्रीम कर रहे हैं बहुत से लोगों के मन मे ये सवाल है की पब्जी बैन होने के बाद इसका कोरियन वर्जन खेलना गैरकानूनी है.


लोग पब्जी बैन होने के वाबजूद इस खेल का मजा ले रहे है मानो जैसे उनके लिए पब्जी कभी गई ही नहीं पब्जी मोबाइल इडियां जो क्रिसमस को रिलिज होनी थी पर  चाईलड एक्ट के तहत इस गेम को बच्चों के लिए हानिकारक कहते हुए सरकार ने इसे भारत मे लौचं करने की मंजूरी रद्द कर दी  उसके बाद पब्जी कोरपोरेशन ने कहा की पब्जी उनके प्रशंसकों के लिए जल्दी वापसी करेगी जिसमे दो से तीन महीने तक का समय लग सकता है.  


पब्जी कोरियन वर्जन डाउनलोड करने के लिए या खेलने के लिए किसी (VPN) की जरूरत नही है इसके लिए डाउनलोड लिकंस ऐवेलेवल है लोग उन लिकंस से गेम को डाउनलोड करके बिना किसी परेशानी के खेल सकते है बस इसमे पब्जी रियल वर्जन की आईडी लोगिन नही हो सकती पब्जी कोरियन वर्जन मे लोगिन नयू आईडी से होगा.


भारत मे गेम बैन होने से जो गेमिगं टूरनामैंट किए जाते थे उसमे भारतीय लोग हिस्सा नही ले पाएगें लेकिन पब्जी बैन होने के बाद भी काफी लोकप्रिय गेमरस है जो इस गेम की लोईव स्ट्रीम करते है क्या ये गैरकानूनी है लिगल रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने पब्जी मोबाइल गेम पर पूरी तरह से बैन नही लगाया है


पब्जी के दूसरे वर्जन कोरियन वर्जन ,वियतनाम वर्जन अभी भी है  इस पर पूरी तरह बैन करने के लिए काम चल रहा है बैन्ड ऐपस को भारत मे यूज,एक्सैस करना गैरकानूनी है पर अभी तक पब्जी कोरियन वर्जन को लेकर ऐसी कोई बात सामने नही है जिससे कहा जाए कि पब्जी भारत मे खेलना गैरकानूनी है।


0 Response to "क्या Pubg KR Version भारत मे खेलना गैरकानूनी है या नहीं इसके बारे मे पूरा जानिए"

Post a Comment

If you have any doubts Let me know