कोलकाता नाइट राईडरस (KKR)
सुपर सडें 11 अप्रैल 2021 को SRH बनाम KKR के बीच तीसरा आइ पी एल मैच हुआ ये मैच एमए चिदंरबदम स्टेडियम चेनई मे खेला गया, चेनई मे ओस भी देखने को मिली SRH ने टोस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, KKR की तरफ से नीतिश राणा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए गए दोनों बल्लेबाज शुरूआत मे ही खुलकर खेलें पावर प्ले के बाद कोलकाता ने 50 रन पूरे कर लिए ,डेविड वार्नर ने राशिद खान को विकेट लेने के लक्ष्य से ओवर दिया राशिद खान ने अपनी गुगली गेंद से शुभमन गिल को क्लीन वोलड किया। लेकिन राणा शातं नही हुए वो छक्के चौके मारते रहे, राहूल त्रिपाठी ने भी अपने खिलाड़ी का साथ देते हुए काफी चौके छक्के मारे।
Virat kohli one hand catch full video
नीतिश राणा को ओपनिंग के लिए भेजते हुए टीम ने विशवास जताया वो इस विशवास पर खरे उतरे नीतिश ने अपनी पहली वीवो आई पी एल 2021 का अर्धशतक भी इस मैच मे पूरा किया 56 गेंदो मे नीतिश ने 80 रन की जबरदस्त पारी खेली , मोहम्मद नवी की स्पीन गेंदबाजी पर राणा ने शोट खेलकर कैच दे दिया और वह आउट हो गए, त्रिपाठी ने भी टीम के अर्धशतक बनाकर योगदान दिया, दिनेश कार्तिक 20 ओवर तक खेलें जिसके बाद कोलकाता 187 रन तक पहुँची,अब हैदराबाद को 188 रन के लक्ष्य का पीछा करना था।
IPL 2022,SRH vs PBKS : DY Patil Stadium Pitch report Hindi mein
KKR के मैच स्कोरबोर्ड की सूची
Tripathi | 53(29) | 5 | 2 | 182.76 |
c W Saha b T Natarajan |
Russell | 5(5) | 1 | 0 | 100 |
c Manish Pandey b Rashid Khan |
Morgan | 2(3) | 0 | 0 | 66.67 |
c Abdul Samad b Nabi |
Shakib | 3(5) | 0 | 0 | 60 |
c Abdul Samad b Bhuvneshwar |
सनराईज हैदराबाद (SUNRISERSHYDERABAD)
सनराईजर हैदराबाद की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर और रिदिमान साहा ने ओपनिंग करी दोनों खिलाड़ियों ने बढिया शुरूआत की, वार्नर ने कुछ ज्यादा स्कोर नही बनाया, साहा भी पावर प्ले के बाद दिक्कतों मे दिखें
जोनी बैरसटो ने हैदराबाद को दिक्कततों से बाहर निकाला और अपनी टीम के लिए 40 गेंदो मे 55 रन बनाए थोडे ओवरक के बाद प्रसिद्ध करीशना की गेंदबाजी पर बैरसटो ने तीन गेंदो मे कोई रन नही लिया
जिस कारण उन पर दबाव बना इस दबाव के चलते बैरसटो बडे शोट के लिए गए और कैच आउट हो गए।
जोनी बैरसटो के आउट होने पर टीम को एक बडा झटका लगा , मनीश पाडें ने पहले धीरे शुरूआत जरूर करी लेकिन बाद मे पाडें ने गेंदबाजो को रिमांड पर लिया हर एक गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर मे 10 से ज्यादा रन बनाए , मनीश पाडें ने 44 गेंदों मे 61 रनों की कमाल इनिंग खेली अबदुल समद ने 8 गेंदो मे 19 रन किए, दोनो आखिर ओवर तक खेलते रहे पर टीम को जता नही पाए।
हैदराबाद को एक ओवर मे 22 रन चाहिए, कोलकाता नाइट राइडरस की तरफ से आद्रें रसल ने आखरी ओवर डाला और कोलकाता दस रन से मैच जीत गया।
0 Response to "VIVO IPL 2021 SRH VS KKR MATCH HIGHLIGHTS : SRH बनाम KKR मैच मे क्या "
Post a Comment
If you have any doubts Let me know